CM भूपेश ही होंगे चुनाव में CM फेस : सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले- भूपेश के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, रमन सिंह ने कसा तंज.
रायपुर । 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चेहरे पर लड़ेगी। कल ही सोनिया गांधी से मिलकर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ये बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही आने वाले विधानसभा चुनाव को लीड करेंगे और मतदाता ये देखेंगे कि कांग्रेस,बीजेपी,आप,जोगी कांग्रेस और एनसीपी जैसे अन्य दलों में बेस्ट कौन है। हालांकि पहले भी इस तरह की बातें आयी थी कि भूपेश बघेल ही 2023 में पार्टी की तरफ से सीएम कंडीडेट होंगे।
मंत्री अमरजीत भगत मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के दौरे पर कहा था कि 2023 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही कप्तान होंगे। टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी में इस वक्त कोई चेहरा नहीं दिख रहा है। जबकि पहले ऐसा कहा जा रहा था कि रमन सिंह बीजेपी के लिए स्थापित चेहरा हैं और कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है। लेकिन मतदाताओं ने कांग्रेस पर भरोसा किया और बड़े बहुमत के साथ जीत दिलाई। मगर अब ये उल्टा हो गया। क्योंकि यहां कांग्रेस के पास एक चेहरा है और विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है।
वहीं सिंहदेव के बयान पर रमन सिंह ने कहा कि लगता है अब सिंहदेव भी मान चुके हैं कि उनकी बारी नहीं आने वाली है। रमन सिंह ने कहा कि उनका क्या होता ये समझ नहीं आता। पहले उन्होंने ढ़ाई-ढाई साल कहा था, अब लगता है वो मान लिये हैं कि उनकी बारी नहीं आने वाली।