रायपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पत्र का जवाब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्र से दिय़ा है। मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों 11 बिंदुओं पर नेता प्रतिपक्ष को पत्र लिखा था, जिसके जवाब में अब नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। चंदेल ने पत्र में 13 सवालों का जिक्र किया है। चंदेल ने 13 बिंदुओं के सवाल में कर्मचारियों की मांगों के अलावे अन्य बिंदुओं से भी जुड़े सवाल पूछे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र के जरिए पूछा कि कर्मचारियों की वेतन वृद्धि, नियमितिकरण, महंगाई भत्ता की मांगें क्यों पूरी नहीं हुई। केंद्र सरकार ने किन-किन योजनाओं में कितनी राशि दी गयी है और इसका उपयोग कहां हुआ है? राज्य सरकार ने अभी तक कितना कर्ज लिया है? पूर्ण शराबबंदी कब होगी? 10 लाख गरीब परिवारों के आवास के लिए राज्यांश कब तक मिल जाएगा? गौठान में कितनी गायों की मौत हुई है? कर्मचारियों की मांगें क्यों पूरी नहीं हुई ? 25 हजार से ज्यादा आदिवासी बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है? चंदेल ने पत्र में लिखा- विश्वास है आप इन सभी बिंदुओं पर तथ्यों और तर्कों के साथ जवाब प्रदेश की जनता को देंगे।