श्रीराम चौहान
अभनपुर
शिवसेना के अभनपुर विधानसभा शिवसेना अध्यक्ष रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बन्द का आह्वान का समर्थन किया है,
बेमेतरा जिले के साजा में युवक की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से घटना की निगरानी जांच की मांग करने के साथ सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है जिसको प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए छत्तीसगढ़ बन्द का शिवसेना अभनपुर ने समर्थन किया है और धर्मांतरण और विशेष हिंदुओ भाई के हत्या करने वाले पर जमकर हमला बोला है
ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही की मांग की है पहले कवर्धा अब बेमेतरा(साजा) छत्तीसगढ़ में हिन्दू समाज के साथ कब तक ये जिहादी खूनी खेल खेला जाएगा अगर आज हिंदुओ ने आवाज बुलंद नही किया तो कल हमारे घर की बारी होगी सभी हिंदुओ भाई को आगे आना चाहिए कल 10 अप्रैल बन्द के समर्थन में शिवसेना के अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू, शिवसेना अभनपुर विधानसभा सचिव त्रिलोकी साहू, शिवसेना अभनपुर विधानसभा सचिव पुनाराम टंडन, शिवसेना अभनपुर विधानसभा सहसचिव जिवेंद्र बैंस, करण तारक, सागर साहू सभी शिवसैनिको ने विरोध करते हुए बन्द का समर्थन कर कल सुबह 5 बजे से सभी लोग घर से निकलें बंद को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारियों बंधुओं से निवेदन किया है।