जगदलपुर। कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी की बस्तर में होने वाली सभा की तैयारी में जुटे प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रविवार को शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जगदलपुर में शराबबंदी के सवाल पर मीडिया से बातचीत करते हुए लखमा ने कहा कि कहा कि यहां के लोग दारू पीने का स्टाइल नहीं जानते हैं।
दारू पीने से इंसान नहीं मरता है। ज्यादा पिओगे तो दारू जान ले लेता है। आबकारी मंत्री ने यह भी कहा कि, शराब को दवा के रूप में पीना चाहिए। इससे इंसान मजबूत बनता है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि, वे शराब पीने को गलत नहीं मानते। बल्कि पीने के स्टाइल को गलत मानते हैं।
लखमा ने उदाहरण देते हुए कहा कि खेती करने वाले, भारी भरकम सामान उठाने वाले मजदूर काम करने के लिए दारू पीते हैं। वे दारू नहीं पिएं तो उनसे काम नहीं हो पाएगा।