खरोरा में रामनवमी की धूम, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव
खरोरा। राम राज परिवार व्दारा खरोरा में नववर्ष एवं रामनवमी का पर्व बड़े धुमधम से मनाया गया। ग़ौरतलब है कि राम राज परिवार व्दारा हर वर्ष खरोरा में बड़े धूमधाम से हिन्दू नववर्ष, रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव के मनाया जाता हैं।
वही कल रामनवमी के दौरान खरोरा केसला मे भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। पिछले कई दिनों से राम राज परिवार के लोगों व्दारा इसकी तैय्यारी की जा रही थी। पुरे नगर को भवगा झंडों एवं तोरण से सजाया गया हैं। 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष के दौरान खरोरा केसला के प्रत्येक घरों में भगवा ध्वज वितरण किया गया वही कल रामनवमी के अवसर पर खरोरा केसला में भव्य शोभायात्रा निकाली गईं।
शोभायात्रा के दौरान समिति व्दारा नागपुर महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिवारंभ ढोल को आमंत्रित किया गया था। शिवारंभ के धुनो से नगर के लोग मंत्रमुग्ध हों गये। शोभायात्रा के दौरान समिति व्दारा युवाओं के लिए डीजे साउण्ड सहित नौ दुर्गा झॉकी का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन व्दारा बड़ी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में खरोरा केसला सहित आस-पास के गावों से हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।