Uncategorized

घर पर छापते थे 500 के जाली नोट, पौने दो लाख के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। जांजगीर जिले की पामगढ़ पुलिस ने पौने दो लाख रुपए के नकली नोट के साथ पामगढ़ पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 500-500 के कुल 1 लाख 72 हजार 500 रुपए, कलर प्रिंटर, पेपर कटर, मोबाइल फोन और बाइक जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली था कि भीलौनी निवासी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर बस स्टैंड मेऊभाठा थाना पामगढ़ के पास नकली नोट रखकर खपाने के लिए घूम रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर मिला को हिरसत में लिया।

तलाशी लेने पर उसके कब्जे से विभिन्न सीरीज के 500 रुपए के नकली नोट 14 हजार रुपए, मोबाइल रेडमी कंपनी का और बाइक क्रमांक सीजी 11ए एच 5861 को जब्त किया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी रामसागर बंजारे के साथ मिलकर अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट छापकर बाजार में खपाने की बात स्वीकार की।

तलाशी में आरोपी वृंदा उर्फ संजू रत्नाकर के कब्जे से 500 रुपए के 249 नकली नोट कीमती 1 लाख 24 हजार 500 रुपए तथा उसके साथी रामसागर बंजारे डोंगाकोहरोद के कब्जे से 500 रुपए के 96 नकली नोट 48 हजार रुपए बरामद किया गया। कुल 345 नकली नोट कीमती 1 लाख 72 हजार 500 रुपए तथा नोट छापने के कलर प्रिंटर, पेपर कटर तथा वारदात में प्रयुक्त बाईक और मोबाईल जब्त किया गया।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि रामदुलार साहू, सुनील टैगोर, आरक्षक शिवराय सागर, विश्वजीत आदिले, उमेश दिवाकर, अनुज खरे, श्याम ओगरे, आरती भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button