रायपुर । निस्तारी तालाबों को भरने गंगरेल से छोड़े जा रहे पानी को ग्राम बड़गांव व कुटेसर में निस्तारी पानी की समस्या को देखते हुये इन दोनों ग्रामों के तालाबों को भरने पहुंचवाने की मांग जल प्रबंध संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन अभियंता एम बोरकर को ज्ञापन सौंप दोनों ग्रामों के सरपंचों ने की है ।
गंगरेल बांध के मांढर शाखा नहर से निकले वितरक शाखा नहर क्रमांक 10 से इन ग्रामों को निस्तारी पानी पहुंचता है । मांढर शाखा नहर में निस्तारी हेतु पानी छोड़ा जा चुका है और यह पानी वितरक शाखा क्रमांक 10 में भी दौड़ना शुरू हो गया है वह मुख्य शाखा के अंतिम छोर के ग्राम पिपरहट्ठा – सिवनी तक पहुंच चुका है । 13 किलीमीटर लंबी इस शाखा से निकले माइनर के शुरुआती ग्राम सोनपैरी के बाद कुटेसर व बड़गांव – तोडगाव में पानी पहुंचता है । सोनपैरी का तालाब में पानी भरना शुरू हो गया है ।
बीते वर्ष के अनुभव को दृष्टिगत रखते हुये इन दोनों ग्रामों के पंचायतों ने बोरकर को ज्ञापन सौंप सोनपैरी के आगे निस्तारी पानी पहुंचवाने की सुनिश्चित व्यवस्था की मांग की है । ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच रामबती मुरारी यादव व कुटेसर के सरपंच कामिनी लक्ष्मण यादव ने यह ज्ञापन सौंपने के साथ – साथ रायपुर जिला जल उपभोक्ता संस्था संघ के अध्यक्ष रहे भूपेन्द्र शर्मा से भी बीते वर्षों की तरह इन ग्रामों तक पानी पहुंचवाने सहयोग का आग्रह किया है । ज्ञातव्य हो कि बीते वर्ष सोनपैरी से आगे पानी न बढ़ पाने की स्थिति को देखते हुये थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा का ध्यानाकर्षण करने पर उनके पहल से समझाईश व पेट्रोलिंग के बाद पानी इन ग्रामों तक पहुंच पाया था । शर्मा ने सोनपैरी के सरपंच हरगुन गायकवाड़ से चर्चा कर इन ग्रामों के तालाबों तक निस्तारी पानी पहुंचाने सहयोग का आग्रह किया है
साथ ही इन दोनों ग्रामों के पंचायत प्रतिनिधियों से माइनर की साफ सफाई भी अविलंब कराने का आग्रह किया है ताकि पानी के बहाव में कोई व्यवधान न हो । बड़गांव के सरपंच प्रतिनिधि गजेन्द्र यादव व कुटेसर के सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव ने आवश्यक साफ सफाई व मरम्मत तत्काल कराने का आश्वासन दिया है