छत्तीसगढ़

स्कूली बच्चों के बीच हुआ कोरोना विस्फोट….2 जिलों में 35 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित…

सूरजपुर/बीजापुर 12 अप्रैल 2023। छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच स्कूली बच्चों पर सबसे ज्यादा खतरा है। मंगलवार को प्रदेश में एक साथ ढ़ाई सौ से ज्यादा कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले थे। डरने की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के दो जिलों में कुल 35 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। बीजापुर में आश्रम में जहां 18 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिले, तो वहीं सूरजपुर से 17 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे पहले धमतरी में 19 और बालोद में 18 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिल चुके हैं। इस सीजन में कुल 700 मरीजों में से 70 से ज्यादा स्कूली बच्चे हैं।

सूरजपुर में 17 छात्राएं कोरोना संक्रमित

सूजपुर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 17 बच्चे कोरोना पॉजेटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर छात्रावास में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जिसमें इतनी संख्या में संक्रमित मिले हैं।। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। एक सप्ताह के भीतर सूरजपुर जिले में 35 कोरोना मरीज मिले हैं। एक बार फिर रोजाना कोरोना मरीज मिलने लगे है। अब रोजाना औसतन आठ से 10 मरीज मिल रहे है। ऐसे में स्थिति बिगड़ सकती है, इन्ही बातों को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि वे हर हाल में कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।सूरजपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास के 10 बच्चे खांसी और जुकाम से पीड़ित थे. जिनका टेस्ट कराने के लिए हॉस्टल की अध्यक्षा उन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर गई थी. टेस्ट के बाद 10 में 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद जिला अस्पताल की टीम ने छात्रावास में कैंप लगाकर सभी बच्चों का टेस्ट किया तो कुल 17 बच्चों में वायरस पाया गया।

बीजापुर में 18 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित

बीजापुर में एक साथ 18 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले हैं। जानकारी के मुताबिक बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली में कोरोना के 18 संक्रमित बच्चे मिले हैं। दरअसल आश्रम में बच्चों में सर्दी खांसी के लक्षण थे, जिसके बाद टेस्टिंग करायी गयी, जिसमें एंटीजेन टेस्ट में पाए गए 18 बच्चे पॉजिटिव पाये गये हैं। भैरमगढ़ बीएमओ संदीप कश्यप ने बताया कि संक्रमित बच्चो को क्वारंटीन किया गया है।भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम हिंगुम और बालक आश्रम छोटेपल्ली के ये बालक संक्रमित पाये गये है। उक्त दोनों आश्रम में सर्दी खांसी की शिकायत मिलने से जांच के दौरान एंटीजेन टेस्ट में पहले तीन बच्चे पाजिटिव पाये गये थे। बता दें सभी बच्चों की जांच करने पर 15 और संक्रमित मिले इस तरह 18 बच्चों में कोरोना पाज़िटिव पाया गया। सभी संक्रमित बच्चो को आश्रम के अलग कमरे में क्वारंटाइन किया गया है। भैरमगढ़ बीएमओ संदीप कश्यप ने जानकारी दी है। डां. संदीप ने बताया कि दोनों आश्रम के 89 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button