
कांकेर। भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कराठी गांव निवासी उत्तम मंडावी 24 वर्ष बस्तर फाइटर कोड़ेकुर्से में तैनात जवान की मलेरिया से मौत हो गई। बताया जा रहा है जवान की तबीयत खराब होने पर वह 11 जुलाई को छुट्टी पर गांव आया था। जवान की तबीयत 19 जुलाई को ज्यादा खराब हुई जिसके बाद उन्हें जांच और उपचार के बाद हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया था। वहां उपचार के दौरान बुधवार रात को मौत हो गई। अचानक हुई घटना ने गांव में हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।