गुजरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती
आरंग। ग्राम गुजरा में 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच नरेश बघेल उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुये कहा कि आज सभी वर्गों को जो सामान अधिकार मिला है वो बाबा अंबेडकर की ही देन है, उनके द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही है आज हर कोई अपना अधिकार की बात कर रहे हैं और उनको मिल भी रहा है, आज दबे कुचले लोगों को शिक्षा का समान अधिकार देकर सर्वोच्च पद में बैठने का मौका मिल रहा है, आगे उन्होंने बाबा साहब के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर 11 भाषा के जानकर थे।
एवम आज तक पुरे भारत में उनसे ज्यादा पढ़ा लिखा कोई नहीं बन पाया, जिसका परिणाम यह हुआ कि भारत के संविधान की पुरे विश्व में तारीफ होती है। इस दौरान पी एल मिरी इंजिनियर जनपद पंचायत आरंग, पंच गण,पूर्णिमा बंजारे, उमा डहरिया, तिजबती यादव, गणेश , पूर्णिमा साहू मालती डहरिया द्रोपती साहू खेमिन बंजारे विजय बंजारे सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।