आरंग। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आरंग में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित जनो ने बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।संस्था के प्राचार्य नितेश्वरी लोधी ने कहा कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आत्मा है। बाबा साहब ने बतौर संविधान समिति के अध्यक्ष संविधान बनाते समय समाज के हर वर्ग, हर तबके का ध्यान रखा। भारतीय संविधान में भारत के नागरिक को समान अधिकार मिले, इसके लिए कई देशों के संविधान को भी अपने देश के संविधान में लिया गया। इसका परिणाम है कि विभिन्न जातियों, संप्रदायों, भाषाओं आदि की विविधता के बावजूद हमारा देश एक सूत्र में बंधा हुआ है।
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे सब संवैधानिक दायरे में रहकर अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें। यही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हम जहां भी, जिस भी पटल पर हैं, वहां स्वयं को रखकर सोचें और हर जरूरतमंद की मदद करें तो निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदल जाएगी। इस अवसर पर पालक चुम्मन साहू अनुसुइया ध्रुव, अन्नपूर्णा वैष्णव, ममता निषाद, पिंकी सोनी , हेमलता यादव, वशिष्ठ साहू, पूर्णिमा साहू. अम्बा पाल,राजा मोरध्वज कोचिंग के मंगल मूर्ति साहू, देवेश जलक्षत्री, कोमल साहू सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे।