आरंग। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग और डॉ शिवकुमार डहरिया फेन्स क्लब द्वारा स्व आशा राम डहरिया की स्मृति में 02 अप्रेल से आयोजित विधानसभा स्तरीय क्रिकेट मैच का द्वितीय सत्र (रात्रिकालीन) 16 अप्रेल से आरंग के इंडोर स्टेडियम के खेल मैदान में आरम्भ होगा। जिसका शुभारम्भ मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया करेंगे। इस बृहत आयोजन को लेकर आयोजक समिति की और से कार्यक्रम की घोषणा की गई है जो इस प्रकार है। सायं 07 बजे ग्रुप फ्रैग रैली (इंदिरा चौक से इनडोर स्टेडियम मैदान तक) निकाली जाएगी जिसमें प्रत्येक क्वालीफाइ टीम के कप्तान एवं उनके टीम के सदस्यों द्वारा चारों ग्रुप के झण्डों को लेकर आरंग के गौरव पथ में अनुशासित रूप से “हाथ जोड़ो एन्थम” पैदल मार्च किया जायेगा, जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी एवं आयोजक समिति भी सम्मिलित रहेंगे।
इसके उपरांत 7.30 बजे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मुख्य आथित्य में उद्घाटन समारोह प्रारंभ होगा। सर्वप्रथम राष्ट्रगान, राजगीत होगा तत्पश्चात ग्रुप झण्डा रोहण होगा। स्व. आशाराम डहरिया के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित करेंगे। सभी कप्तानों के 4 प्रतिनिधि ग्रुप के झण्डा को आयोजक टीम को सौंपेंगे एवं आतिशबाजी किया जायेगा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी एवं आयोजक समिति द्वारा स्वागत अतिथियो का स्वागत किया जायेगा। अतिथियों के स्वागत के बाद समस्त 32 टीमों के कैप्टन मीट होगा, जिसमें समस्त 32 टीमों के कैप्टन का मंच में परिचय देकर सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जावेगा।
रात्रि 8.25 बजे मंत्री डॉ. शिव डहरिया कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका आरंग, नगर पंचायत-मंदिरहसौद, नगर पंचायत- चंदखुरी के विकास कार्यों के वीडियो का लांचिंग किया जायेगा। इसके बाद मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का उद्बोधन होगा। मंत्री डॉ डहरिया प्रथम मैच के दोनो टीम का टॉस कराकर एवं फीता काटकर मैच का शुभारंभ करेंगे और मैच आरम्भ होगा। आपको बता दे की यह विधानसभास्तरीय क्रिकेट मैच में लगभग 210 टीमो ने हिस्सा लिया था। आरंग समोदा मंदिर हसौद और चंदखुरी में लीग और सुपर लीग मैच खेला गया इसमें क्वालीफाई करने वाली 08-08 टीमें 16 अप्रेल से आरंग में हो रहे रात्रिकालीन मैच में भाग लेंगे।