रायपुर। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मीडिया और पुलिस के सामने हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था, हालांकि पुलिस ने तीनों की कोर्ट से रिमांड भी मांगी थी, लेकिन इस पर सुनवाई न हो सकी, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया.
कानून-व्यवस्था पर सीएम भूपेश बघेल ने उठाए सवाल
यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे थे. गुंडों का सफाया हो गया है. गुंडे यहां से भाग गए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जेल से बैठ कर षड्यंत्र कर लोगों की हत्या कर रहे हैं.”
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सवाल खड़े करते हुए कहा ”पुलिस वालों के घेरे में पत्रकार बनके गोली मार दिए कैसे संभव है?” यूपी के सीएम पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह से नाकाम है. गुंडे खुलेआम घूम रहे हैं. जो दावा किया जा रहा है वो गलत है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी में क़ानून व्यवस्था बदहाल है.