गरियाबंद
1700 किमी की दूरी पूरी कर छत्तीसगढ़ पहुंचीं 4 मादा वनभैंसा
रायपुर/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ राजकीय पशु दर्जा प्राप्त वनभैंसे की प्रजाति के संवर्धन के लिए असम से 1700 किमी की दूरी पूरी कर छत्तीसगढ़ पहुंचीं 4 मादा वनभैंसा को बारनवापारा में क्वारंटाइन में रखा गया है। बता दें कि सरकार ने 2020 में ही असम के मानस टाइगर रिजर्व में मौजूद वन भैंसा (Forest Buffalo) को छत्तीसगढ़ लाने का निर्णय लिया स्ल का मिलान देहरादून स्थित राष्ट्रीय वन्य जीव अनुसंधान से कराया गया था। 15 अप्रैल को मानस अभ्यारण्य से 1700 किमी दूरी तय कर 4 मादा वनभैंसा लाया गया। 2020 में पहली खेप में एक नर व एक मादा लाया जा चुका था।