अभनपुर।अभनपुर विकासखंड में ठगी के मामलों में वृद्धि हो रही है।आलम यह है कि महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि पर भी ठगी करने वालों के तार मजबूत हो गए हैं।दरअसल अभनपुर विकासखंड में जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के तहत 1400 रुपए मिलते है।जिन पर अब ठगी करने वालों की नजर पड़ गई है,और मौके का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7077649623 नंबर से हितग्राहियों को फोन कर उनसे कहते हैं कि “मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर राजेश साहू बोल रहा हूं” जिसके बाद उनसे वो जानकारी मांगता है और लिंक भेज कर अथवा फोन पे पर राशि भेजने के नाम पर हितग्राहियों के खाते से पैसे काट लिए जाते हैं।उक्त जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी ने अभनपुर थाना में दी है जिसके मुताबिक उस शातिर के पास सभी गर्भवती महिलाओं व मितानिनों की सटीक जानकारी है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.