रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने रायपुर संभाग के पदाधिकारियों के साथ बूथ की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बूथ स्तर की तैयारियों का जायजा लिया गया. वहीं टिकट के लिए सर्वे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है. पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा, सिर्फ 6 महीने का वक्त चुनाव आने में है.
सरकार ने कई दौर का सर्वे कराया है. संगठन स्तर पर भी फीडबैक लगातार लिया जा रहा है. टिकट फाइनल होने से पहले हाईकमान भी सर्वे कराता है. हम तो यही चाहेंगे कि, यहीं सभी 71 विधायकों को टिकट मिले. लेकिन किसको टिकट देना है किसे नहीं ये हाईकमान तय करेगा. कहीं कमियां है. तो उसे दूर करने के निर्देश सरकार और संगठन स्तर से दिए जा रहे हैं. सर्वे के माध्यम से फीडबैक मिलता है, जिसके मुताबिक हम आगे काम करते हैं.
आगे मरकाम ने कहा, बूथ की समीक्षा की गई है. जिन ब्लॉक में बूथ नहीं बने हैं, वहां पर निर्देश दिए हैं. 90% बूथ बन चुके हैं. आने वाले दिनों में विधानसभा वार ट्रेनिंग दी जाएगी. बूथ लेवल पर कमेटी को लेकर उन्होंने कहा, 31 सदस्यों की कमेटी बनती है हमने उनसे कहा है सभी वर्गों को ध्यान में रखकर कमेटी बनाई जाए. चुनाव के समय मतदाता के बीच जाने में सहूkiलियत होगी