10वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरियां, मिलेगी बंपर सैलरी, देखें पूरी डिटेल
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) सहायक लोको पायलट के 238 पदों पर भर्ती की जा रही हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, एप्टीट्यूड टेस्ट मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक किया जा सकता है।
आयु सीमा
सामान्य आवेदकों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए यह 45 वर्ष और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 47 वर्ष होगी।
शैक्षणिक योग्यता
सहायक लोको पायलट के पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास फिटर आदि ट्रेड में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में डिटेल्स दी गई है।
ऐसे करें अप्लाई
आरआरसी-एनडब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcjaipur.in पर जाएं।
“जीडीसीई ऑनलाइन/ई-एप्लीकेशन” लिंक पर क्लिक करें।
“नए रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
अप्लीकेशन फॉर्म भरें।
सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।