बालोद । बालोद जिला में पुलिस के सामने अजीबो-गरीब मामला सामने आया हैं। यहां थाना पहुंचकर एक शख्स ने पुलिस के सामने बताया कि उसने अपने दोस्त की 20 साल पहले हत्या कर दी थी, और तब से उसकी आत्मा उसे परेशान कर रही हैं। पुलिस को लगा कि शिकायत करने वाला शख्स मानसिक रूप से परेशान हैं, लेकिन जब उसके बताये जगह पर खनन कराया गया, तो मौके से कुछ कपड़े और हड्डिया मिलने के बाद पुलिस के भी होश उड़ गये हैं। अब पुलिस हड्डियों को फारेंसिंक जांच के लिए भेजने की बात कह रही हैं
हत्या और फिर हत्या के करीब 20 साल बाद खुद गुनहगार का थाने में पहुंचकर अपना गुनाह कबूल करने का ये मामला बालोद थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि बालोद जिले के ग्राम करकाभाट में 20 साल पहले हुई हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने एसडीएम की अनुमति के बाद आरोपी के द्वारा बताये जगह पर खनन कराया गया। पुलिस की माने तो 43 साल के टीकम कोलियार और गांव में ही रहने वाले छवेश्वर गोयल की आपस में अच्छी दोस्ती थी। आरोपी टीकम की माने तो घटना के वक्त् उसका गांव में रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो कि आज उसकी पत्नी है। उसकी प्रेमिका अश्विनी कोलियार पर उसका दोस्त छवेश्वर बुरी नीयत रखता था। वो अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता रहता था। जिससे युवती परेशान हमेशा परेशान रहती थी।
इस बात की जानकारी जब टीकम को हुई, तो उसने पहले तो अपने साथी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद जब उसके साथी ने उसकी प्रेमिका के साथ सारी हदें पार करते हुए रेप करने की कोशिश की गयी। किसी तरह लड़की मौके से भागकर बच गयी, और उसने सारी घटना की जानकारी अपने प्रेमी को दी थी। जिसके बाद टीकम ने अपने दोस्त छवेश्वर के पास पहुंचा, दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर विवाद हुआ और टीकम ने छवेश्वर के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और लाश को गांव के पास में ही दफना दिया। छवेश्वर के लापता होने के बाद उसका परिवार परेशान था। उन्होंने उसकी काफी पता तलाश की, लेकिन कोई जानकारी हाथ नही लग सकी।
इसके बाद साल 2003 में उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई थी। वहीं आरोपी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया। उसने अपनी प्रेमिका से शादी कर ली। शादी के बाद भी उसने अपनी पत्नी को इस हत्याकांड की जानकारी नहीं बताया कि वो अपने दोस्त की हत्या कर चुका है। वहीं मृतक के नहीं मिलने पर पुलिस ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। बताया जा रहा हैं कि घटना के कुछ साल बाद से आरोपी टीकम बहकी-बहकी बातें करने लगा, और दोस्त की आत्मा द्वारा सताने की बात करने लगा। 2021 में वो गांव वालों और पत्नी से भी इस बात का जिक्र करते हुए कहने लगा कि उसने 2003 में अपने दोस्त को मारकर दफन कर दिया था। वो उस वक्त गांववालों के सामने थाने भी गया था और अपना जुर्म कबूल भी किया था।