रायपुर/मनेंद्रगढ़/कवर्धा। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा और चक्रवात के असर से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शनिवार को अंधड़ पानी के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। रायपुर में शाम होते ही अंधड़ के बाद कई इलाकों में बारिश हुई है।
मनेंद्रगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं 4 लोगों की मौत और 4 लोग झुलस गए हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है।
तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम
बादल और तेज हवा से मौसम ठंडा हुआ है और इसलिए कई जगहों पर तापमान 5 डिग्री तक कम हो गया है। आज से तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। शाम को अंधड़ और बारिश की वजह से फिर तापमान में गिरावट आएगी।
प्रदेश में सबसे गर्म दुर्ग जिला रहा, जहां तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। रायपुर में पिछले दिनों 40 फ़ीसदी बादल थे। हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है। यहां नमी बढ़कर 70% तक पहुंच गई थी और ऐसे में प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो गया है।