रायपुर। पारिवारिक मामलों में पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने प्रदेश में 1 मई से 4 नए कुटुंब न्यायालय शुरू होंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार ने चार नए जजों के पद स्वीकृत किए हैं, और उनके क्षेत्राधिकार भी तय कर दिए गए हैं। नए कोर्ट शुरू होने से पेंडेंसी कम होने की उम्मीद है।
राज्य सरकार के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा और मुंगेली में नए कोर्ट खुलेंगे। बिलासपुर में द्वितीय अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश, जांजगीर चांपा में अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश और दंतेवाड़ा व मुंगेली में न्यायाधीश बैठेंगे।
विधि विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक द्वितीय अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश बिलासपुर का कार्यक्षेत्र बिलासपुर राजस्व जिले के साथ-साथ पेंड्रारोड होगा। जांजगीर-चांपा के अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश जांजगीर-चांपा राजस्व जिले के साथ सक्ती के मामले सुनेंगे। दंतेवाड़ा और मुंगेली के न्यायाधीश का कार्यक्षेत्र पूरा राजस्व जिला होगा।