ये है कम बजट वाले दमदार 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे टॉप क्लास फीचर्स, जानें फुल डिटेल
नई दिल्ली। 4G का ज़माना जा चुका है, लोग अब 5G की ओर शिफ्ट कर रहे है। ऐसे में कई सारे ग्राहक अच्छे 5G स्मार्टफोन की तलाश में है, जो सही दाम पर मिल जाए। हम आपको आज 8 स्मार्टफोन बताने जा रहे है। भारत में जियो के बाद एयरटेल और अन्य नेटवर्क कंपनियां भी 5G सर्विस देना शुरू कर चुकी है। वहीं मोबाईल निर्माता भी नए 5G कनेक्टिविटी के साथ डिवाइस सेट ला रही है।
लेकिन कॉस्टिंग कटिंग से बचने के लिए कुछ कंपनियां अभी भी 5G कनेक्टिविटी के बिना स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। ऐसे में स्मार्टफोन खरीदते समय प्राइज, फीचर्स के साथ कनेक्टिविटी पर भी ध्यान देना चाहिए। जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को 5G का वेलकम ऑफर दे रही है। जिससे मुफ्त में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते है।
पोको M4 प्रो 5G
पोको M4 प्रो 5G पिछले साल 29 अप्रैल 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
लावा ब्लेज 5G
लावा ब्लेज 5G पिछले साल 15 नवंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में 12W का चार्जर देती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M14 5G
सैमसंग ने हाल ही में ‘सैमसंग गैलेक्सी M14 5G’ (Samsung Galaxy M14 5G) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। बजट में आने वाले इस स्मार्टफोन में 6000mAh की मैसिव बैटरी दी गई है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बायर्स इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
रियलमी 9i 5G
रियलमी 9i 5G (Realme 9i 5G) पिछले साल 18 अगस्त 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
आईक्यू Z6 लाइट 5G
आईक्यू Z6 लाइट 5G (iQOO Z6 Lite 5G) पिछले साल 14 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। ये 8.25mm का स्लिम स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में ख़रीदा जा सकता हैं।
रेडमी 11 प्राइम 5G
रेडमी 11 प्राइम 5G (Redmi 11 Prime 5G) इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। पिछले साल 6 सितंबर 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी M13 5G
सैमसंग गैलेक्सी M13 पिछले साल 14 जुलाई 2022 को लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को 11,999 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 13,999 रुपए में खरीद जा सकता हैं।
रियलमी नारजो 50 5G
रियलमी नारजो 50 5G (Realme Narzo 50 5G) पिछले साल 18 मई 2022 को लॉन्च हुआ था। ये स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज स्टोरेज वैरिएंट वाला यह स्मार्टफोन 13,499 रुपए और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट 14,499 रुपए में खरीदा जा सकता हैं।