रायपुर। सिलतरा टाटीबंध बाईपास में कबाड़ के नाम पर झोपड़ी बनाकर बैठे व्यक्ति द्वारा लोहे, कोयले से भरे ट्रकों से माल खुलेआम खरीद रहे हैं, जिससे ट्रक ड्राइवरो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और चोरी को बढ़ावा मिल रहा है।
आवाम दूत की टीम बाईपास से गुजर रही थी तो देखा कि कुछ लोग ट्रक से बोरी में भरकर कुछ सामान नीचे उतार रहे थे, नजदीक पहुंचते ही ट्रक वाले भाग गए, वहीं झोपड़ी में देखा गया कि विभिन्न प्रकार के पतला मोटा सरिया, एंगल , पाइप,हैंडपंप में उपयोग होने वाला पतली पाइप सहित लगभग 20 बोरी कोयला रखा हुआ था, पूछने पर वर्करों द्वारा बताया गया कि यह सूरज साव का दुकान है।
वही आगे बात करने पर बताया गया कि क्यों आप लोग परेशान हो रहे हैं, कुछ नहीं होने वाला,पुलिस के साथ सेटिंग है, आपके न्यूज चलाने से कोई फायदा नहीं है, फिर भी हमने उरला थाना के थाना प्रभारी को उक्त घटना की जानकारी दिया और कार्रवाई के लिए अनुरोध किया। थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग टीम को घटना की जानकारी दिया और मौके पर मौजूद सभी सामानों को जब्ती का आदेश दिया। खबर लिखे जाने तक उक्त मामले में क्या कार्रवाई की गई जानकारी प्राप्त नहीं हुई थी।