नेशनल/इंटरनेशनलपॉलिटिक्स

अमित शाह की बढ़ेगी मुश्किलें,कांग्रेस ने कराई FIR, जाने पूरा मामला

बेंगलुरु। कर्नाटक में कुछ दिनों बाद विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसी बीच राजनितिक दलों में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं। इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुश्किलें बढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रचार के दौरान हाल ही में शाह ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसको लेकर कांग्रेस ने FIR दर्ज कराई है।

कांग्रेस नेता और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार गुरुवार को बेंगलुरु के हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह, जिस रैली में अमित शाह ने बयान दिया, उस रैली के आयोजक के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराया।

क्या कहा था अमित शाह ने

बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि ‘अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास ‘रिवर्स गियर’ में होगा। वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।’

कब है मतदान

कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा। 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button