रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कल बुधवार 26 अप्रैल को एक बड़ा नक्सली हमला हुआ जिसमे 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। इस बड़े घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ में एक तरफ शोक का माहौल है वहीँ दूसरी तरफ सियासत भी शुरु हो गई है। सियासत की हवा छत्तीसगढ़ से चलते हुए मध्य प्रदेश तक चली गई है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बड़े नक्सली हमले को लेकर दुःख प्रकट किया है, साथ ही यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में नक्सली पुलिस पर हमला कर रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार में पुलिस नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर रही हैं।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि – दो प्रदेश की सरकार है। एक छत्तीसगढ़ है और एक भाजपा है। एक जगह भाजपा की सरकार है और एक जगह कांग्रेस की सरकार। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है वहां नक्सली हमला कर रहे हैं और दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है यहां पुलिस हमला कर रही है नक्सली मारे जा रहे हैं। डेढ़ करोड़ के नक्सली एक साल के अंदर 8 बड़े-बड़े पुलिस और हॉक फ़ोर्स ने मार गिराए। कोई भी ऐसा व्यक्ति जो शांति भांग करता है, नक्सली गतिविधि करता है उसे जड़ से उखाड़ दिया जाएगा
एमपी गृहमंत्री के इस बयान पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा – नरोत्तम मिश्रा को पूरी जानकारी नहीं है, ये राजनितिक बयानबाजी कर रहे हैं। ऑपरेशन में कई बार हमें सफलता मिलती है कभी नुक्सान उठाना पड़ता है। हमारे जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।