आरंग। चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज केंद्र महासमुंद का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 2023 पारागांव (आरंग ) में आज 29 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अति विशिष्ट अतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज रायपुर राज के अध्यक्ष केशव नायक राम चंद्राकर करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे श्री रामचंद्र जी के पूजा अर्चना के साथ होगी, वही 10 से 2 के बीच सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई एवं निर्णय दोपहर 2 बजे प्रतिभा सम्मान एवं 3 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत एवं भाषण व 7 बजे कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
वही अधिवेशन का दूसरा एवं अंतिम दिन 30 अप्रैल के मुख्य अतिथि विनोद चंद्राकर ,संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ ,अति विशिष्ट अतिथि पूनम चंद्राकर पूर्व राज्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे।
अधिवेशन की शुरुआत सुबह 9 बजे श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना के साथ होगी, वही 10 से 12 के बीच न्याय कमेटी, शिक्षण कमेटी एवं ट्रस्ट कमेटी के आय-व्यय पत्र का वितरण चर्चा एवं अनुमोदन, 12 से 2 बजे तक सामाजिक प्रकरणों की सुनवाई एवं निर्णय, दोपहर 2 से 4 तक सामाजिक विषयों पर चर्चा एवं अनुमोदन और अंत में मुख्य अतिथि का स्वागत एवं उद्बोधन होगा ।
अधिवेशन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है एवं बहुत ही भव्य रूप से किया जा रहा है जिससे सामाजिक लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है, वही सभी स्वजन साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाजिक एकता का परिचय देने की अपील किया गया।