अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते दो आरोपी को गिरफतार कर भेजा गया जेल
गिधपुरी उप पुलिस महा निरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक झा द्वारा अवैध जुआ सटटा एवं अवैध शराब के उपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अति0पु0अ0 सचिन्द्र चौबे एंव उप पुलिस अधीक्षक अनुप वाजपेयी बलौदाबाजार के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना गिधपुरी आशीष सिंह राजपुत के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप रवाना हुआ था
कि दिनांक 29-04-2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक मोटर सायकल मे दो व्यक्ती शराब रखकर गिधपुरी तरफ आ रहा है कि सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घेराबंदी कार्यवाही कर आरोपी
1 लोकेश बंजारे पिता दाऊलाल बंजारे उम्र 20 साल साकिन खोरसी थाना खरोरा
2. देवप्रसाद पिता कन्हैया यादव उम्र 18 साल साकिन गबोद थाना पलारी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़े आरोपी से दो सफ़ेद-काला थैला जिसके ऊपर आशिकी पान मशाला लिखा के अंदर 230 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब एवं एक बिना नंबर का मोटर सायकल जुमला कीमती 107600 रूपय को समक्ष गवाहन के वजह सबुत मे जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।उक्त कार्यवाही मे रामकृष्ण पटेल, चुरामनी साहू, हीरामिलन रात्रे का विशेष योगदान रहा