तिल्दा -नेवरा: छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का मासिक समीक्षा बैठक तिल्दा -नेवरा के विश्राम गृह में संपन्न हुआ । उक्त बैठक में जनहितैषी विभीन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत के उपस्थिति में यह बैठक संपन्न हुआ । बैठक में प्रमुख रूप से जनहित के मुद्दों पर कार्य गतिविधियां तेज करने निर्णय लिया गया ,साथ ही शासकीय योजनाओं का लाभ मुहैया कराते हुए छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन ने हितग्राहियों को हर संभव मदद करने का निर्णय लिया । उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत ने कहा कि समाज के आईना लोकतंत्र के चौथा स्तंभ पत्रकार जगत जो विभीन्न परेशानियों से जुझ रही है
फिर भी अपने कर्तव्य के प्रति अडिग है । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन समाज के विश्वास के अनुरूप जनहित में कार्य कर रही है जिसके चलते छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रति लोगों ने भरोसा जताया है । समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने अपने विचार विमर्श ब्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत,जिला सचिव चंद्रशेखर यदू, विधानसभा मिडिया प्रभारी अजय नेताम , विधानसभा धरसीवां अध्यक्ष रोहित वर्मा, विधानसभा महासचिव धीरेन्द्र जायसवाल, ब्लाक तिल्दा अध्यक्ष प्रेम कोशले, उपाध्यक्ष अविनाश वाधवा, कोषाध्यक्ष हरि मार्कंडेय, महासचिव सौरभ सिंह यादव, राजेन्द्र साहू , दिलीप वर्मा, सिमगा ब्लाक प्रभारी थानेश्वर साहू , लोकेश पटेल अंकुश केसरवानी ,पवन बघेल सहित पत्रकार गण मौजूद थे ।