लिंगाडिंह ने आरंग को हराकर फाइनल में मारी बाजी
रायपुर /आरंग
ग्रामीण इलाकों में इन दिनों क्रिकेट का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। वहीं ग्राम पंचायत लिंगाडिन्ह में में भव्य आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का का आगाज किया गया ।
वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरों इलाकों के क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों ने टीम बनाकर भाग लिया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के ईनाम समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग रहे।
वही फाइनल मैच लिंगाडिन्ह और आरंग के बीच रोमांचित कर देने वाला खेल देखने को मिला । जिसमें करारी सिकस्त देते हुए। फाइनल में लिंगाडिन्ह ने शानदार जीत दर्ज करके प्रथम स्थान 11001रु प्राप्त किया दुसरा स्थान आरंग-7001रु, तो तीसरा स्थान-4001रु, कछारीडिह रहे।
वही अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है बल्कि उनको एक स्थान देकर उस खिलाड़ियों की हुनर निखारे के लिए ऐसे खेल प्रतियोगिता आयोजित करना तारीफ के काबिल है।
किसी भी खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल का आनंद लेना चाहिए जिससे खिलाड़ी अपना हुनर और अपना जौहर दिखाते हैं।
वहीं फाइनल मैच इनाम वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग ,रिंकू चंद्राकर प्रतिनिधि जनपद सदस्य, जितेंद्र चंद्राकर सरपंच ग्राम पंचायत छटेरा, गोपाल चंद्राकर, ललित ढीढी सरपंच ग्राम लिगाडीह, रामचरण साहू (कप्तान) छबिराम साहू उपकप्तान, राजू ध्रुव, नितेश साहू, पवन, ओमकार, वीरेंद्र, डोमन, असवंत, होरीलाल, मनोज, संजय, अमर, चंद्रप्रकाश, महेश्वर, जीतू,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।