Uncategorized
पंचायत सचिवों ने कलेक्ट्रेट और जनपद पंचायत का घेराव करते हुए CEO को सौपा ज्ञापन
महासमुंद। जिले में परविक्षा अवधि पश्चात शासकीय कारण की मांग को लेकर 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल और 24 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों ने महासमुंद जनपद पंचायत और कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर जनपद पंचायत के सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।
सचिवों का कहना है कि पिछले 16 मार्च से लगातार पंचायत सचिव अपनी एक सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शासन प्रशासन ने इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की है। उल्टा विगत दिनों जनपद पंचायत के सीईओ ने सचिवों पर एफआईआर करने के लिए एक पत्र जारी कर दिया था। जबकि पंचायत सचिवों से इस दिशा में कोई बातचीत नहीं हुई। आज हम जनपद पंचायत के सीईओ को चाबी सौंपने आए हैं, लेकिन जनपद पंचायत के सीईओ ने चाबी लेने से इनकार कर दिया है।