छत्तीसगढ़बलोदा बाजार

आम आदमी पार्टी नेताओं ने मटकी फोड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन 

बलोदाबाजार

श्रीराम चौहान।

आम आदमी पार्टी नेता बलौदाबाजार संतोष यदु ने जानकारी देते हुए बताया की आज पुरे प्रदेश के जिला मुख्यालयो में मटका फोड़ आंदोलन किया जा रहा हैं, वहीं बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के गार्डन चौंक में आप कार्यकर्ताओं ने जिले में पेयजल समस्या के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार को दोषी मानते हुए सैंकड़ो की संख्या में हाथ में आप के झंड़े व खाली मटकी लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल होश में आओ गरीबो को पिने के लिए पानी देना होगा, उद्योगपतियो को संरक्षण देना बंद करो के नारे लगाए। वही आमजनो को

संबोधित करते हुए प्रदेश के आप नेता सतोष यदु ने राज्य सरकार पर जमकर बरते हुए पेयजल समस्या के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन तथा माईनिंग विभाग के अधिकारीयो की उदासीनता को माना, जिनका अनदेखी तथा अपने कार्य को सही तरिके से नहीं करने के कारण लगातार सीमेंट संयंत्रो में पत्थर निकालने और खोदे जा रहे हैं ,खदानो में तय सीमा से अधिक गहराई तक खुदाई करने व खुदाई के बाद गढ़्ढो को पाटने का नियम हैं लेकिन किसी भी संयंत्र ने यह काम नहीं किया जिसके कारण जिले में स्थित बाँध बैराज नदीं तालाब हैंण्डपंप बोरवेल आदी के पानी को खदान बहुत गहरा होने के कारण सोख लेता हैं , जिसे संयंत्रो के द्वारा पावर प्लांट मे बिजली बनाने उपयोग कर दुषित कर नालो में बहा दिया जाता हैं, जिससे बचे हुए पेयजल भी दुषित होते जा रहे हैं जिसपर रोक लगाने में राज्य सरकार व जिला प्रशासन नाकाम हैं ।जल्द ही संयंत्रो के खदानो की जाँच कर, रोक नहीं लगाई गई और बांकी गढ्ढो को पाटा नही गया तो आम आदमी पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगा ।

वही जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग ने बताया की गर्मी की शुरूआत हो गया हैं ई गाँवो में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से आने वाले समय में इसका परिणाम भयंकर होगा एक एक बुंद पानी के लिए कई किलोलोमीटर भटकना पड़ता हैं, जल्द ही किसी प्रकार से व्यवस्था नहीं किया जा रहा हैं जिसके लिए मटकी फोड़ आंदोलन किया जा रहा हैं ।

 

 

आप कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता संतोष यदु के संयुक्त नेतृत्व में रैली निकालते हुए जैसे कलेक्ट्रेड रोड़ पहुंचे दल बल के साथ पुलिस एसडीओपी सुभाष दास व सिटी कोतवाली प्रभारी नरेश चौंहान ने सभी प्रदर्शन कारियो को घेर लिया और कार्यकर्ताओं के हाथ में रखी मटकीयों को छिनने लगे छिना झपटी में कार्यकर्ताओं ने मटकीयो को रोड़ में फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया एवं कलेक्ट्रेड मे घुसने लगे लेकिन पुलिस ने मेन गेट को बंद कर प्रदर्शन कारियो को गेट पर ही रोक दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञाप सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से आप नेता बलौदाबाजार संतोष यदु , जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिलांग , वरिष्ट नेता मनहरन साहु , दिलिप फेकर , युवा जिलाध्यक्ष भेनेश्वर डहरिया , महिला जिलाध्यक्ष गंगोत्री साहु , रोहित देवाँगन , तिल्दा नेवरा के वरिष्ट नेता बद्री प्रसाद वर्मा , राजेश कुमार धृतलहरे , ब्लाँक अध्यक्ष रामारायण निषाद , विजय बांधे , सागर रात्रे , केजराम बंजारे , सेवकराम डांडेकर , हरिशंकर नवरंगे , अनुसुचित जनजाती जिलाध्यक्ष राकेश पैंकरा , प्रकाश पाल , दिपक वर्मा , भुपेन्द्र वर्मा , धिरज यादव , शानतनु यादव , दिलिप साहु , कुंती कुंम्भकार , दौपती मानिकपुरी , सुखबति साहु , पुजा देवाँगन , टेकु निषाद , रिखी देवाँगन एवं सैंकड़ो आप कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button