प्रधानमंत्री के घर पर हमला, पेट्रोल बम भी फेंके गए …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में अशांति फ़ैल गई है। इमरान खान के समर्थकों ने गाड़ियां फूंकना शुरु कर दिया है। कई घरों को जला दिया है और उपद्रव अब तक जारी है। इस्लामाबाद, कराची, लाहौर में जगह-जगह गोली और गोले चल रहे हैं। वहीँ अब बड़ी खबर आ रही है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर हमला बोल दिया है। साथ ही घर पर पेट्रोल बम भी फेंके गए हैं
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें फवाद चौधरी और असद उमर शामिल थे।
इमरान खान को मंगलवार के दिन इस्लामाबाद कोर्ट में पेशी के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद उन्हें एनएबी को सौंप दिया गया था। उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में आठ दिनों तक हिरासत में रखा जाएगा। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
इस्लामाबाद, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में फौज तैनात कर दी गई है। चांग इलाके में मौजूद न्यूक्लियर फेसिलिटी पर कमांडो तैनात हैं। हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया। कहा- ये हमारे खिलाफ साजिश है। माकूल जवाब देंगे।