शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सेमरिया का परीक्षा परिणाम रहा शानदार,,विद्यार्थियों एवं पालकों में खुशी की लहर
आरंग/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2023 में विकासखंड -आरंग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया (समोदा)का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।कक्षा 10वीं का औसत परीक्षा परिणाम 95 प्रतिशत रहा ।कुल दर्ज 40 विद्यार्थियों में 38 उत्तीर्ण हुए जिसमें प्रथम श्रेणी में 19 , द्वितीय श्रेणी में 18,तृतीय श्रेणी में 01 व 2 विद्यार्थी पूरक आये ।अनुत्तीर्ण एक भी नहीं हुए।कक्षा में डोमेश्वर साहू ने सर्वाधिक 85.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर कु.जिया यादव 82.5 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर अनुभव मिश्रा ने 80.6 प्रतिशत अंक हासिल किया।वहीं 12वीं का औसत परीक्षा परिणाम 96.77 रहा।कला संकाय में कुल दर्ज 15 विद्यार्थियों में से सभी 15 उत्तीर्ण हुए।जिसमें प्रथम श्रेणी में 09 ,द्वितीय श्रेणी में 04 व तृतीय श्रेणी में 02 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।इसी प्रकार विज्ञान संकाय में16 विद्यार्थी में 15 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए व एक अनुपस्थित रहे।जिसमें प्रथम श्रेणी में 6 व द्वितीय श्रेणी में 9 विद्यार्थी रहे।कक्षा में कु.गेश्वरी साहू 76 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम रही ,कु.खिलेश्वरी साहू 74.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय रही।इस श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का श्रेय प्राचार्य श्रीराम निषाद सर को जाता है जिनका अनुशासन,ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठ व स्कूल के प्रति लगाव काबिले तारीफ है।
प्राचार्य निषाद साइंस विषय वाले होकर भी विद्यालय में विषय शिक्षकों की कमी के वजह से संस्कृत,इतिहास,हिन्दी जैसे विषयों का स्वयं अध्यापन कार्य करवाया व विद्यार्थियों ने इन विषयों में अच्छे अंक भी प्राप्त किया।अच्छे परीक्षा परिणाम से बच्चे व उनके अभिभावक भी खासे उत्साहित है।प्राचार्य एस.आर.निषाद ,नारायण बंजारे,विजय हलदार,दीपक देवांगन,दिलीप साहू,आवले,रुपेश देवांगन,चक्रधारी व ग्रामीण पालकों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।