गरियाबंद। नक्सल प्रभावित इलाके में 4 दिन पहले कमार युवक की हुई हत्या की सुराग जुटाने आज फॉरेंसिक टीम पहुंची और कब्र खोदकर शव की जांच की. वारदात का तरीका नक्सली जैसा नहीं है इसलिए पुलिस रंजिश एंगल से जांच कर रही. आपको बता दें कि अमलीपदर थाना क्षेत्र के खरीपथरा पंचायत से 8 किमी दूर हाड़ाखाल पारा जंगल में रह रहे कमार जनजाति के 40 वर्षीय बलमत सोरी के सर पर गोली मारकर 8 मई की दरम्यानी रात हत्या कर दी गई थी.
इस रात बलमत की पत्नी अपने 3 बच्चों के अलावा मोहल्ले में रहने वाले 8 परिवार के ज्यादातर सदस्यों के साथ कूहीमाल में चल रहे नामजाप यज्ञ देखने गई थी. मोहल्ले में कुछ पुरुष ही रह गए थे. सुबह जब परिवार घर लौटा तो घर के मुहाने पर लहूलुहान शव देख चीख पड़े. वारदात की सूचना ग्राम सरपंच ने अमलीपदर पुलिस को दी. थाना प्रभारी चंदन मरकाम ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्यवाही की गई. पीएम रिपोर्ट में सर में गोली लगने से मौत होने की पुष्टि के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है.