रायपुर में गिरफ्तार हुआ बिहार का कोढ़ा गैंग, लूट की घटना को अंजाम देने खुजली पाउडर का करते थे इस्तेमाल … इन जगहों पर दिया था घटना को अंजाम
रायपुर। बाहरी राज्यों से आकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को आज रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कई राज्यों में लूट की घटना को अंजाम देते थे। शहर में चैन (स्नेचिंग) लूट/चोरी की घटनाओं को गंभीरता से देखते हुए SSP प्रशांत अग्रवाल ने आला अधिकारियों को आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए।
टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों सहित आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने दोपहिया वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
पुलिस को आरोपियों के लॉज में होने की खबर मिली जिसके बाद 02 आरोपी गुड्डू कुमार यादव एवं चंदन कुमार यादव करे स्टेशन रोड स्थित एक होटल से पकडे गए। दोनों आरोपियों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य 02 साथी पप्पू यादव एवं वीरू कुमार जो स्टेशन रोड स्थित एक अन्य होटल में रूके हुए थे, के साथ मिलकर चैन (स्नेचिंग) लूट की घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त पप्पू यादव एवं वीरू कुमार को एक अन्य होटल से पकड़ा गया। जिस पर सभी चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 03 नग साने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग चोरी की दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
बता दें आरोपी बिहार का कोढ़ा गैंग है और इन के खिलाफ शहर के कई थानों में चैन स्नेचिंग करने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी वाहनों में घुम-घुम कर चैन (स्नेचिंग) लूट सहित बैंकों के बाहर रेकी कर बैंक से रकम लेकर निकलने वाले ग्राहकों को भी अपना शिकार बनाते थे। आरोपी इसके लिए खुजली के पाउडर का इस्तेमाल किया करते थे।