रायपुर। छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार शिवसेना जिलाध्यक्ष एच एन पालिवार के अनुशंसा तामासिवनी निवासी शिवसेना अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष से रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) को शिवसेना रायपुर जिले के शोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया ,उसी के साथ में भिलाई निवासी पुनाराम टंडन को अभनपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाया गया जिसके नियुक्ति प्रदेश कार्यालय में शिवसेना प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े, प्रदेश प्रवक्ता संतोष शुक्ला, शिवसेना प्रदेश सचिव व अतिरिक्त प्रभार एच एन पालिवार ने की रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) के नियुक्त की जाने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में हर्ष है और खुशीयो का माहौल है बता दें कि तामासिवनी निवासी रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) 16साल के उम्र से शिवसेना से जुड़े रहकर जनहित के मुद्दों को शासन-प्रशासन के सामने रखते आए हैं।
सामाजिक उत्थान के कार्यों में भी अग्रसर रहते हैं अभनपुर विधानसभा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखकर समय सीमा पर निराकरण करवाने का कार्य रविकान्त तारक शोशल मीडिया के माध्यम से लगातार कर रहे हैं।
व शोशल मीडिया में लगातार पार्टी के प्रचार प्रसार करते रहते हैं इसी वजह से रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) को जिला शोशल मीडिया प्रभारी पद नियुक्त किया गया है पुनाराम टण्डन भी काफी समय से अभनपुर विधानसभा में शिवसेना के सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे इसी के चलते पुनाराम टण्डन को अभनपुर विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाया गया है जल्दी ही अभनपुर विधानसभा में और पदाधिकारी का नियुक्ति की जाएगी।