रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने आईसेक्ट फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। इस बाबत स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक आईसेक्ट को स्कूल विभाग ने स्कूलों में इंदिरा सूचना शक्ति योजना के तहत कंप्युटर ट्रेनिंग का काम दिया था। लेकिन फर्म ने नियम और शर्तों के मुताबिक काम नहीं किया। ये मामला विधानसभा में भी उठा था, जिसके बाद जांच लोक लेखा समिति को सौेंपा गया था। लोक लेखा समिति ने अपने 36वें प्रतिवेदन में योजना में काफी सारी कमियों को उजागर करते हुए योजना की 1.82 करोड़ की राशि के अनियमित भुगतान को प्रतिवेदित किया था।
इस मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन आईसेक्ट ने लोक लेखा समिति के सर्वे को ही भ्रामक बता दिया। आईसेक्ट फर्म को अनुबंध के शर्तों के अनुरूप काम नहीं करने और अनियमित भुगतान के मामले में लोक लेखा समिति ने ब्लैक लिस्टेड करने की अनुशंसा की थी। जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने ऑल इंडिया सोसायटी फॉर इलेक्ट्रानिक्स एंड कंप्युटर टेक्नोलॉजी (आईसेक्ट) को काली सूची में डाल दिया है।