आरंग। जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि गौशाला के नाम पर अनुदान हड़पाने वाले भाजपाई की दोगली मानसिकता है, 15 साल से गौ माता के नाम से राजनीति करने वाले, गौ माता चमड़ी, हड्डी का व्यापार करने वाले भाजपाई भूल गये, भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ के महत्वकांक्षी योजना गौठान को बर्दास्त नहीं कर पा रहे है, छत्तीसगढ़िया लोगों को काम को मिला उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं, भाजपा गौमाता के नाम से वोट मागने का बस काम किये है, और गौमाता के लिए कुछ काम तो नहीं किए, छत्तीसगढ़ मे छत्तीसगढ़िया की सरकार है, गौठान योजना से महिला समूह को सशक्त करने के लिए और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए गौठान के माध्यम से वर्मी खाद बनाना, बड़ी लगाना, मुर्गी बकरी शेड से जीविकोपार्जन के लिए स्वालंबन बन रहे है, तो दूसरी तरफ भाजपा 15 साल मे गौमाता के लिए कुछ तो नहीं किये, और कांग्रेस सरकार गौमाता सुरक्षा के लिये काम कर रहे उसे बदनाम करने मे लगे,
पुरे हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ राज्य एक पहला राज्य है जो 2 रूपये किलो में गोबर खरीदे का काम शुभारंभ किया है, जिसको पूरा हिंदुस्तान तारीफ कर रहे है, गौठान मे माध्यम से गौमाता का गौमूत्र भी खरीदी शुभारंभ की है, जिसका जगह-जगह हिंदुस्तान में तारीफ किया जा रहा है गौठान पर जो काम हो रहा है, गौमाता का सेवा हो रहा है उसका भी विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगड़िया सरकार के काम पचा नहीं पा रहे है तभी भाजपा गौठान का विरोध कर रहे है।