छत्तीसगढ़
बड़ा हादसा: मीना बाजार में गैस सिलेंडर से ब्लास्ट, चारों तरफ फैली चीख पुकार
महासमुंद/पिथौरा।
बसना शहर में लगे मीना बाजार में गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हो गया. मीना बाजार में काम कर रहे कर्मचारी खाना बना रहे थे. इस दौरान गैस पाईप में लीकेज होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गई और ब्लास्ट हो गया. आग लगते ही खाना बनाने वाला भाग गया. धमाके के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. राहत की बात ये है कि वहां रहने वाले लोग बाल-बाल बचे. मौके से दो सौ मीटर दूर एक स्कूल भी है. गनीमत एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मीना बाजार में अगर शाम को ये हादसा होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बता दें कि मीना बाजार के लिए विधीवत परमिशन लेने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करना होता है. जो यहां नहीं किया जा रहा है.