पूर्व मुख्यमंत्री की ED के सामने हुई पेशी, इस घोटाले को लेकर हो रही पूछताछ …
बिहार। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर ED और सीबीआई सक्रिय हो गई है। RJD प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। वहीँ आज गुरूवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ED के समक्ष पेश हुई है। जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया है। बता दें कि, 16 मई को ही सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी किरण देवी के खिलाफ बिहार के पटना और भोजपुर जिलों सहित देशभर के नौ स्थानों पर छापेमारी की।
सीबीआई इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों से पूछताछ की। बिहार, दिल्ली, हरियाणा और नोएडा में नौ अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई थी। अलग-अलग टीमों ने सुबह-सुबह नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता की संपत्तियों और आवासों की भी तलाशी ली।