छत्तीसगढ़रायपुर

ED की सबसे बड़ी कार्रवाई,अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ के शराब घोटाले में कई बड़े बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच हो चुकी है। वहीं अब IAS अनिल टुटेजा की 14 संपत्तियां कुर्क की. शराब घोटाले मामले में IAS अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, अरूणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल की 121.87 करोड़ की 119 संपत्ति अटैच की है। इसमें 14 संपत्ति IAS अनिल टूटेजा की है जिसकी क़ीमत 8.883 करोड़ है। इसमें पहले एजेंसी नें 58 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी यानी अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच हो चुकी है। यह जानकारी ED ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

वही ED की गिरफ्त के बाद अब जेल में मौजूद काराेबारी अनवर ढेबर और त्रिपाठी के बीच हुए चैट की जानकारी निकाली जा रही है। कुछ खुफिया मीटिंग्स भी इनके बीच हुई करती थीं। इसमें कारोबारी और कुछ कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। चैट में कोडवर्ड में बात होने की खबर सामने आई है। इसकी जांच ED कर रही है। ईडी का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसका ईडी ने दस्तावेजों में उल्लेख किया है।

ED के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने अदालत में पिछली बार ये भी कहा था कि अरुणपति (एपी) त्रिपाठी ने पति धर्म भी निभाया। उन्होंने पत्नी के नाम पर कंपनी खड़ी की। इसी कंपनी ने प्रदेश में खपने वाली शराब का होलोग्राम तैयार किया। इसका भुगतान पत्नी के नाम वाली कंपनी को त्रिपाठी ने करवाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button