धूप के कारण काला हो गया है आपके चेहरे का रंग तो अपनाए ये फेस पैक
गर्मी में अक्सर तेज धूप के कारण चेहरे का रंग काला हो जाता है,जिसे टैनिंग कहते है। ये टैनिंग को कम करने के लिए आप घर पर भी इसे कम कर सकते है। जी हाँ हम आपको घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आप अपने चेहरे की चमक को बरक़रार रख सकते है। बेहद ही आसान है टिप्स जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आपके चेहरे की रौनक भी बढ़ेगी।
टैनिंग से निपटने के लिए ऐसे बनाएं फेस पैक:-
सामग्री:-
बेसन
नींबू का रस
हल्दी
गुलाब जल
ऐसे बनाएं:-
बेसन और हल्दी को एक कटोरी में मिक्स करें तथा इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की डालें। फिर इसमें आवश्यकता के अनुसार, गुलाब जल मिलाएं तथा फिर पेस्ट बना लें। अब इस पैक को साफ चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। कुछ देर रहने के बाद चहेरे को ठंडे पानी से साफ करें।
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:-
बेसन
दही
टमाटर का रस
हल्दी
ऐसे बनाएं:-
इसे बनाने के लिए एक कटोरी में सभी चीजों को मिक्स करें तथा फिर पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं एवं सूखने दें। सूखने के बाद हाथों को गीला करें और फिर सर्कुलर मोशन में पैक को हटाएं। इसे चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाना है। पैक हटाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं।