तिल्दा। विकासखंड के ग्राम पंचायत मुरा के सामुदायिक भवन में नौ दिवसीय कथा का आयोजन हो हो रहा है। कथा का आयोजन सोमलता शर्मा, राम कुमार शर्मा के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय पंडित रामखेलावन दुबे की स्मृति में एवं जन कल्याण के लिए करा रहे हैं। श्री शिव महापुराण कथा में रविवार को सती विवाह एवं दक्ष विरोध की कथा हुई जिसे सुनकर भक्त गण भाव-विभोर हो उठे।
सती विवाह पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शमील हुए तथा झूम झूम कर विवाह का आनंद लिया ।
कथा बाल व्यास बालमुकुंद उपाध्याय (टेकारी अभनपुर वाले) ने कहा कि भगवान का स्मरण करते रहें, तभी कल्याण होगा। अपने बच्चों को भी भगवान का भजन सुनाये ताकि उन्हें प्रभु भजन की आदत पड़े और अपनी धर्म संस्कृति को अच्छे से जान पाए तथा एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण हो रविवार को कथा का चतुर्थ दिन था।