भलेरा के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में हुआ विशेष शिविर का आयोजन
आरंग। शासन के आदेशानुसार बुधवार को ग्राम भलेरा के प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति में विशेष शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कृषको को अग्रिम खाद- बीज उठाव, वर्मी खाद उठाव तथा किसान सम्मान निधि से संबंधित जानकारी दी गयी । इस शिविर के माध्यम से कृषको को अग्रिम खाद बीज उठाव करने के लिए प्रेरित किया गया। इस शिविर में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि चंद्र कुमार साहू, सोसाइटी अध्यक्ष कुंज लाल साहू, गौठान समिति अध्यक्ष बिसहत राम साहू, समिति व्यवस्थापक विष्णु राम साहू, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डी. एस. पांडेय, समिति ऑपरेटर संदीप चंद्राकर, ग्राम किसान मित्र दसरथ साहू, लिपिक सहायक उमेश साहू, चौकीदार जितेंद्र कुमार साहू, चपरासी इन्द्रमन निषाद, एवं कृषक हीराचंद यादव, लीलाराम साहू, लच्छि राम यादव, रामखिलावन साहू, अवधेश साहू, भूषण साहू, बिशन साहू, ज्ञानिक राम साहू, बुधारू साहू, तुलाराम साहू, मिलउ साहू, पुशऊ साहू, देवेंद्र साहू कृषकगण उपस्थित थे।