कोंडागांवछत्तीसगढ़

आरक्षक की आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, एक माह पहले हुई थी शादी..

कोंडागांव। फैमिली कोर्ट में बतौर सुरक्षा जवान के रूप में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र पटेल ने 28 मई की सुबह सर्विस राइफल से खुद को गोली मार लिया है। घटना को लेकर कोण्डागांव एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया, कि ड्यूटी में पदस्थ आरक्षक कोर्ट परिसर स्थित ड्यूटी रूम में खुद को गोली मार लिया है। प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या मानते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो अग्रिम कार्यवाही कर रही है, वहीं शव को पंचनामा के बाद परीक्षण के लिए भेजा जा चुका है।

मामले का खुलासा करते हुए कोण्डागांव के एसडीओपी निमितेश सिंह परिहार ने बताया, कि कोर्ट परिसर में पदस्थ सुरक्षा जवानों ने दूरभाष से जानकारी मिली कि, उनके साथी आरक्षक क्रमांक 802 जितेन पटेल ने कोर्ट के ड्यूटी रूम में सर्विस रायफल से खुद को गोली मार लिया है। आरक्षक जितेंद्र पटेल रात 12 से 3 बजे तक ड्यूटी में था। इसके बाद उसका सुबह 10 से 2 से बजे तक का ड्यूटी था। 10 से 2 बजे के लिए वह ड्यूटी रूम में आया और कुछ ही मिनट बाद इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, इधर फोरेंसिक टीम मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

अनुकंपा नियुक्ति से मिली थी आरक्षक को नौकरी

एक माह पहले हुई थी शादी पुलिस विभाग से मिली जानकारी अनुसार, आरक्षक (Jitendra Patel, Constable) के पिता थानसिंह पटले पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर थे। बीमारी के चलते उनका देहांत हो गया था। इसके बाद जितेंद्र पटेल वर्ष 2018 से बतौर आरक्षक के रूप में पुलिस विभाग में शामिल हुए थे। जितेंद्र पटेल मूल रूप से अन्नपूर्णापारा कांकेर का रहने वाला है। लगभग एक माह पूर्व जितेन पटेल का विवाह हुआ था। आरक्षक (Jitendra Patel, Constable) शादी कर 16 मई को ड्यूटी में वापस लौटा का। फिलहाल जितेंद्र (Jitendra Patel, Constable) अपने मां और पत्नी के साथ कोण्डागांव के मरारपारा में किराया के मकान में रहता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button