क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

मेरा बेटा मैक्सिको से ड्रग्स मंगाता है” मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज करायी FIR

रायपुर बेटे के ड्रग्स लेने से परेशान ने मां ने बेटे के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करायी है। पुलिस ने मां की शिकायत बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला अवति विहार तेलीबांधा का है। सीमा सच्चर नाम की महिला, जो कि अवंति विहार तेलीबांधा रायपुर ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज करायी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका लडका यश सच्चर उम्र 26 साल जो नशा करने का आदि है, जिसे करीब एक माह पूर्व शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र दलदल सिवनी पंडरी रायपुर में भर्ती कराया गया है।

प्रार्थिया को आज से करीब 12-15 दिन पूर्व एक पार्सल रजिस्ट्रर्ड डाक के माध्यम से जिस पर मैक्सिको का टिकट लगा हुआ था, प्राप्त हुआ जो उसके लड़के यश सच्चर के नाम से आया था। पार्सल में लिफाफा के अंदर नशीला पदार्थ होना प्रतीत हो रहा है। इसके पूर्व भी 02-03 बार पार्सल उसके लडके के नाम से आया था जिसे उसके लडके के द्वारा प्रार्थिया को देखने नहीं दिया गया था। जिस पर प्रार्थिया उक्त नशीला पदार्थ को थाना तेलीबांधा लेकर गयी, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व मंे थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त नशीले पदार्थ की जांच करायी गयी। जांच पर उक्त पदार्थ मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स होना पाया गया।

जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मैजिक मशरूम साइक्लोसिन ड्रग्स वजनी 0.67 ग्राम कीमती 10,000 रूपये को जप्त किया गया। इस प्रकार प्रार्थिया के पुत्र आरोपी यश सच्चर पिता श्री संजीव सच्चर उम्र 26 वर्ष साकिन बी-8 सेक्टर 02 अवंति विहार थाना तेलीबांधा रायपुर द्वारा उक्त ड्रग्स को मैक्सिको विदेश से आयात कर पार्सल मंगाया गया। जिस पर आरोपी यश सच्चर के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 321/23 धारा 23(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी यश सच्चर का वर्तमान में दलदल सिवनी पंडरी रायपुर स्थित शुद्धि नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार जारी है, उपचार पश्चात् आरोपी से प्रकरण में संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button