रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत कुमार अग्रवाल के निदेर्शानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में हर विकेंड के शनिवार और रविवार को यातायात पुलिस द्वारा नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जीतने भी चालान न्यायालय भेजा गया.
दस-दस हजार का काटा चालान
उन पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक मामले में दस-दस हजार रूपए का जुमार्ना लगाया गया है। इसी क्रम में इस वीकेंड के शनिवार-रविवार 27-28 मई को कुल 23 नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया।