नेशनल/इंटरनेशनलस्पोर्ट्स

IPL के फाइनल में जडेजा का करिश्मा, बदल दिया मैच का पासा, जानिये आखिरी ओवर का हाल

अहमदाबाद । इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स (GT) को 5 विकेट (डकवर्थ लुईस नियम) से करारी शिकस्त दी.

गुजरात ने मैच में 215 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में टारगेट 171 रनों का कर दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट पर 171 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए.

रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की। आखिरी ओवर में चेन्नई को 13 रनों की जरूरत थी। आखिरी दो गेंद पर सीएसके को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी। पांचवें गेंद पर रविंद्र जाडेजा ने छक्का लगाया और फिर आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी. सीएसके ने चार रन स्कोर किए और पांच विकेट से गुजरात को हरा दिया. सीएसके पांचवीं बार आईपीएल का विजेता बनने में कामयाब हो गया है. रवींद्र जडेजा ने 6 गेंद में 15 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी के नाम 5वां खिताब दर्ज हो गया है.

आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बारिश के खलल की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को DLS नियम के अनुसार 15 ओवरों में जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला था. रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर जीत के लिए जरूरी चार रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बना दिया. इसके साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार विजेता बनने में कामयाब रही.

चेन्नई की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. गुजरात की तरफ से इस ओवर को फेंकने की जिम्मेदारी मोहित शर्मा को सौंपी गई. जिन्होंने पहली गेंद पर कोई भी रन नहीं दिया. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन आया. अब 4 गेंदों में चेन्नई को 12 रन चाहिए थे. तीसरी और चौथी गेंद पर भी 1-1 रन आया.

आखिरी 2 गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. रवींद्र जडेजा ने मोहित शर्मा के ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाते हुए रोमांच को बरकरार रखने का काम किया. आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाते हुए चेन्नई की टीम को 5वीं बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button