आरंगछत्तीसगढ़रायपुर

आरंग के भव्य राजीव भवन के लोकार्पण में 4 जून को रहेगा, मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित कांग्रेस के आला नेताओं का जमावड़ा

आरंग। जून माह के 4 तारीख को रायपुर जिले के आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आरंग शहर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों तथा प्रदेश के आला कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा होने जा रहा है। गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में आरंग में भव्य राजीव भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण तथा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा राजीव भवन का लोकार्पण करेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सासंद  पी.एल पुनिया, एआईसीसी-एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक  के. राजू, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस सिंहदेव, आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री  अमरजीत सिंह भगत सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव  चंदन यादव,  सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव  विजय जांगिड़, प्रभारी महामंत्री  रवि घोष, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी  गिरीश देवांगन, कोषाध्यक्ष  राम गोपाल अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक  धनेन्द्र साहू , सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री  राजेन्द्र साहू और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  उधोराम वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति होगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शामिल होने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं अनूसुचित जाति विभाग तथा प्रदेश महिला की प्रभारी श्रीमती शकुन डहरिया, ब्लाक कमेटी आरंग के अध्यक्ष कोमल साहू, शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती भारती देवांगन, नगर परिषद के अध्यक्ष  चंद्रशेखर चंद्राकर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंदखूरी के अध्यक्ष  दिनेश ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button