रायपुर । वेतन विसंगति को लेकर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन एक बार फिर आक्रामक दिख रहा है। आज रायपुर में हुई फेडरेशन की अहम बैठक में वेतन विसंगति को लेकर रणनीति पर विचार किया गया। रणनीति के तहत 10 जून से 14 जून तक पांच दिनों तक सभी मंत्रियों सहित मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश की जायेगी। इस दौरान वेतन विसंगति के मुद्दे पर उनसे विस्तार से चर्चा की जायेगी।
वहीं आज की बैठक में फेडरेशन ने ये निर्णय लिया है कि 3 जुलाई से 5 जुलाई तक तीन दिवसीय महासंकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा। सभा में वेतन विसंगति के मुद्दे पर चर्चा की जायेगी। आज की बैठक के दौरान फेडरेशन ने नया नारा दिया.. वादा सूरता देवाबो, शासन ल जगाबो।
बैठक के बाद मनीष मिश्रा ने बताया कि ..
वेतन विसंगति को लेकर हमलोग अपना अभियान और तेज करेंगे। हमने रणनीति बनायी है, जिसके तहत मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे, मंत्रियों से चर्चा करेंगे। उन्हें ये बतायेंगे, कि ये हमारी प्रमुख मांग है, सरकार में आने के पूर्व कांग्रेस ने सहायक शिक्षकों से वादा किया था, उसे पूरा करना होगा। हमने महासंकल्प सभा का भी आयोजन करने का फैसला लिया है, जिसमें हम अपनी भावनाओं का इजहार करेंगे