नेशनल/इंटरनेशनल
पहलवानों के समर्थन में ममता बनर्जी,,वी वांट जस्टिस संदेश के साथ एक तख्ती पकड़े हुए, रैली में लियाभाग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिन पहले उद्घाटन के बाद नए संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश करने पर पहलवानों के साथ कथित मारपीट के विरोध में बुधवार को वो सड़क पर उतरीं। वी वांट जस्टिस संदेश के साथ एक तख्ती पकड़े हुए,ममता बैनर्जी ने एक रैली में भाग लिया, जो शहर के दक्षिणी हिस्से में हाजरा रोड से रवींद्र सदन तक शुरू हुई।
ममता बैनर्जी ने मंगलवार को कहा कि, पहलवानों को बुरी तरह से पीटा गया, और इसने विश्व स्तर पर देश की छवि को धूमिल किया है। मेरी एकजुटता उनके साथ है। मैंने उन्हें अपना आंदोलन जारी रखने के लिए कहा है। पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।